Advertisement

नाथन लियोन ने तोड़ा साथी पैट कमिंस का रिकॉर्ड, WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार (1 फरवरी) को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में खास कीर्तिमान बना...

Advertisement
नाथन लियोन ने तोड़ा साथी पैट कमिंस का रिकॉर्ड, WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन
नाथन लियोन ने तोड़ा साथी पैट कमिंस का रिकॉर्ड, WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2025 • 02:27 PM

Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार (1 फरवरी) को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में खास कीर्तिमान बना दिया। लियोन ने पहली पारी में  3 विकेट अपने खाते में डाले औऱ फिर दूसरी पारी के दौरान  4 विकेट चटकाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2025 • 02:27 PM

मैथ्यूज को आउट करते ही लियोन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लियोन के अब 49 टेस्ट की 87 पारियों में 201 विकेट (खबर लिखे जाने तक) हासिल कर लिए हैं। इस लिस्ट में लियोन ने अपने साथी खिलाड़ी पैट कमिंस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 47 टेस्ट की 88 पारियों में 200 विकेट लिए हैं। 

Trending

बता दें कि निजी कारणों के चलते कमिंस श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट

नाथन लियोन- 201 विकेट

पैट कमिंस- 200 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 195 विकेट

मिचेल स्टार्क- 168 विकेट

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जसप्रीत बुमराह- 156 विकेट

इसके अलावा उन्होंने चौथे दिन के पहले सत्र में दिनेश चांदमील को दो बार अपना शिकार बनाया, पहली औऱ दूसरी पारी दोनों में। वह ऑस्ट्रेलिया के 147 साल के टेस्ट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक सत्र के अंदर एक बल्लेबाज को दो बार आउट किया है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने को एक पारी और 242 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि यह श्रीलंका की टेस्ट इतिहास की यह सबसे बड़ी हार है। 

Advertisement

Advertisement