Ravichandran Ashwin (Twitter)
नई दिल्ली, 11 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग का मानना है कि नाथन लॉयन ने बीते कुछ वर्षो में काफी सुधार किया है और इसलिए वो मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर हैं। हॉग ने यह बात ट्वीटर पर एक प्रशंसक के सावल पर कही।
हॉग ने कहा, "मुझे लगता है कि बीते कुछ वर्षो में लॉयन, अश्विन से बेहतर ऑफ स्पिनर हो गए हैं, लेकिन दोनों जिस तरह से लगातार अपना खेल सुधार रहे हैं और अपने खेल को लेकर संतुष्ट नहीं होते हैं, मुझे यह बात ज्यादा पसंद आती है।"
ऐसा प्रतीत होता है कि हॉग ने विदेशों में दोनों खिलाडियों के प्रदर्शन को देखकर यह फैसला किया है।