जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड खतरे में, नाथन लियोन दूसरे श्रीलंका टेस्ट में 4 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के पास गुरुवार (6 फरवरी) से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के...
-mdl.jpg)
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के पास गुरुवार (6 फरवरी) से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट में लियोन का प्रदर्शन अच्छा रहा था औऱ उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट चटकाए थे।
Trending
550 टेस्ट विकेट
लियोन अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे औऱ दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्राथ ही ऐसा कर पाए हैं।
लियोन ने अभी तक खेले एघ 135 टेस्ट मैच की 251 पारियों में 546 विकेट लिए हैं।
जेम्स एंडरसन को पछाड़ने का मौका
लियोन अगर इस मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 550 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन औऱ स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। एंडरसन ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 140 टेस्ट औऱ ब्रॉड ने 156 टेस्ट मैच खेले थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 550 विकेट
मुथैयी मुरलीधरन- 94 मैच
अनिल कुंबले- 115 मैच
शेन वॉर्न- 117 मैच
ग्लेन मैक्ग्रार्थ- 121 मैच
जेम्स एंडरसन- 140 मैच
स्टुअर्ट ब्रॉड- 156 मैच
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि दो मैचों की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हैं। गाले में ही खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 242 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी।