Ashes 2025: Nathan Lyon इतिहास रचने से 2 विकेट दूर, टूट जाएगा महान ग्लेन मैक्ग्रा का महारिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Australia vs England Perth Test Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के पास शुक्रवार (21 नवंबर) से पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 8 बजे से शुरू होगा।
लियोन ने अभी तक खेले गए 139 टेस्ट मैच की 259 पारियों में 562 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
अगर वह इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम 124 मैच की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं। शेन वॉर्न (708 विकेट) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।