ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon 500 Test Wickets) टेस्ट क्रिकेट मे 500 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरी पारी में फहीम अशऱफ को एलबीडबल्यू आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। लियोन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए इस आंकड़े तक सिर्फ शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्राथ पहुंचे थे। वॉर्न के 708 विकेट और मैग्राथ ने 563 विकेट लिए हैं।
लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 230 पारियों में यह कारनामा कर के उन्होंने वेस्टइंडडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 236 पारियों में यहां तक पहुंचे थे।
सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 144 पारी में यह मुकाम हासिल किया था। अनिल कुंबले (189 पारी) दूसरे, शेन वॉर्न (201 पारी) तीसरे और ग्लेन मैग्राथ (214 पारी) चौथे स्थान पर हैं।