Advertisement

'तुम बहुत बड़े बेवकूफ हो', लॉर्ड्स में एक टांग पर खेले नाथन लायन, तो बीवी ने कह दिया था बेवकूफ

नाथन लायन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग की थी। अब लायन ने खुद रिएक्ट किया है कि उनको बैटिंग पर जाता देख उनकी बीवी ने क्या कहा था।

Advertisement
'तुम बहुत बड़े बेवकूफ हो', लॉर्ड्स में एक टांग पर खेले नाथन लायन, तो बीवी ने कह दिया था बेवकूफ
'तुम बहुत बड़े बेवकूफ हो', लॉर्ड्स में एक टांग पर खेले नाथन लायन, तो बीवी ने कह दिया था बेवकूफ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 18, 2023 • 02:23 PM

नाथन लायन लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे और उसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने सोचा कि वो एशेज में आगे कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। हालांकि, लायन ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करके दुनिया को चौंका दिया। लायन ने एक टांग पर बल्लेबाजी की और बल्ले से 13 गेंदों में चार रन बनाते हुए मिचेल स्टार्क के साथ 15 रन जोड़े।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 18, 2023 • 02:23 PM

लायन के चोट लगते ही ये पता चल गया था कि वो पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन इतनी गंभीर चोट के बावजूद उनका बल्लेबाजी करना हर किसी को उनका मुरीद बना गया। हालांकि, अब लायन ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी और कप्तान पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए मना कर दिया था। उनकी पत्नी ने तो उन्हें ये तक कह दिया था कि तुम बेवकूफ हो गए हो।

Trending

लायन ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा, "एम (लायन की पत्नी, एम्मा) मेरे साथ वहां थीं और मैंने उस सुबह कहा था 'क्या तुम जानती हो, यदि आवश्यकता हुई तो मैं बल्लेबाजी करने जा रहा हूं' और उसने बस मेरी तरफ देखा और कहा, 'तुम बिल्कुल बेवकूफ हो। मैं नहाने और इस तरह की हर चीज में तुम्हारी मदद कर रही हूं, लेकिन तुम बेवकूफ हो। मैं मैदान पर गया, सुबह मेडिकल टीम से बात की, उन्होंने कहा 'नहीं, आप बल्लेबाजी नहीं कर सकते', इसलिए मैं पैट कमिंस के पास गया और पैट ने कहा, 'तुम बल्लेबाजी नहीं कर रहे हो, इसे अपने दिमाग से बाहर निकालो।"

आगे बोलते हुए लायन ने बताया, "मैं मैकडॉनल्ड्स के पास गया और कहा कि 'मैं बल्लेबाजी करने जा रहा हूं' और वो बोला, 'अच्छा, मैं भी यही सोच रहा हूं। इसलिए एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ही थे जिन्होंने हां कहा, और मैंने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि आप मेडिकल टीम से बात करें, इसलिए वो मेडिकल टीम से बात करने गए। मैं जोखिमों को जानता था, मैं इसे इससे भी बदतर (घायल) नहीं कर सकता था।' 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

नाथन लायन ने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी पिंडली में बड़ी चोट है और एशेज में अगले मैच खेलने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर चोट बड़ी होती तो वो बल्लेबाजी करने नहीं जाते क्योंकि इससे सीरीज में आगे की भागीदारी खतरे में पड़ सकती थी। उन्होंने कहा, "अगर ये मामूली सी चोट होती तो शायद मैं ये समझकर बल्लेबाजी करने नहीं जाता कि हमारे पास अच्छा ब्रेक था और हो सकता है कि मैं तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाता और चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए सही होता।"

Advertisement

Advertisement