नहीं सुधर रहा अफगानी खिलाड़ी, RCB की हार पर ऐसे उड़ाया विराट कोहली का मज़ाक
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आखिरी लीग मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनके ही होम ग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 विकेट से हराकर जीता है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मैच के नतीजे को जानकर विराट कोहली बेहद दुखी नज़र आए, क्योंकि उनका आईपीएल ट्रॉफी पाने का सपना एक बार फिर टूट चुका था। जहां एक तरफ आरसीबी के खिलाड़ी और फैंस दुखी थे, फिर दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने खूब जश्न मनाया।
जी हां, एक बार फिर अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली और विराट फैंस को छेड़ा है। 21 मई को गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई जिसके बाद नवीन उल हक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक व्यक्ति जोर-जोर से हंसता देखा जा सकता है। अफगानी खिलाड़ी की यह इंस्टाग्राम स्टोरी आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आई। यही वजह है अब आरसीबी फैंस एक बार फिर अफगानी खिलाड़ी पर भड़क चुके हैं।
Trending
बता दें कि 1 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मुकाबला खेला गया था जिसके दौरान नवीन और विराट के बीच कहा सुनी हो गई थी। यह घटना काफी बढ़ गई और गौतम गंभीर भी इसमें शामिल हो गए। तब से लेकर अब तक नवीन उल हक सोशल मीडिया पर विराट कोहली को टारगेट करते दिखे हैं, वहीं विराट फैंस ने मैदान पर नवीन की टांग खींची हैं।
Naveen Ul Haq posted this video on his Instagram after RCB lost the match#RCBvsGT pic.twitter.com/FCaF41IMnM
— Gems of Shorts (@Warlock_Shabby) May 21, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
बात करें अगर गुजरात और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच की तो इसमें बैंगलोर ने 20 ओवर में 197 रन बनाए थे। विराट ने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल का भी बल्ला गरजा। गिल ने भी शतकीय पारी खेली जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने बेहद आसानी से 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर जीत हासिल की। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने अपनी जगह बनाई है।