Advertisement

हार के बाद फूटा विराट कोहली का गुस्सा, टीम के खिलाड़ियों को कही ऐसी बात

बर्मिघम, 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 31 रनों से हार के बाद कहा है कि टीम को अपने खेल में सुधार करने और अपनी रणनीति को सही तरीके

Advertisement
virat kohli
virat kohli (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2018 • 11:41 PM

उन्होंने कहा, "हमने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत की उससे हम खुश हैं। पहली पारी में निचले क्रम से सीखने की जरूरत है। ईशांत शर्मा और उमेश यादव विकेट पर टिके रहे थे।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2018 • 11:41 PM

कप्तान ने कहा, "ईशांत ने प्रतिबद्धता दिखाई वहीं उमेश हार्दिक के साथ खड़े रहे। इस मैच में कुछ भी छुपाने लायक नहीं है। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है।"

Trending

कोहली ने पहली पारी में ईशांत के साथ नौवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े थे तो वहीं उमेश के 10वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की थी। 

कोहली ने मैच में रोमांचक मुकाबले की तारीफ की। 

उन्होंने कहा, "जो लोग स्टेडियम में आए थे या घर पर देख रहे थे उनके लिए यह शानदार मैच था। इस रोमांचक मैच का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं। मैच में कुछ ऐसे पल थे जहां हमने वापसी की।"

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड जैसी टीम हर दिन आपको अपकी मर्जी के मुताबिक नहीं खेलने देगी। उन्होंने हमें कड़ी मेहनत करने पर मजबूर किया। इससे सीरीज में रोमांच बढ़ जाएगा।"

पहली पारी में 149 रनों के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "टीम के लिहाज से देखा जाए तो मैंने पहली पारी में जो रन बनाए उसकी जरूरत थी। ऐडिलेड के बाद दूसरी पारी जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।"

कप्तान ने कहा, "अगर हम यह मैच जीत गए होते तो और अच्छा होता। दूसरी पारी में एक और साझेदारी हमें मैच जीता सकती थी। हमें सोचना होगा कि हम किस तरह से दोबारा एक साथ आकर जीत सकते हैं।"
 

Advertisement


Advertisement