Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में इस बात का खास ध्यान रखेंगी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

मुंबई, 23 जनवरी | भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को टीम के कोच डब्ल्यूवी रामन की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में दबाव

Advertisement
Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 23, 2020 • 07:11 PM

मुंबई, 23 जनवरी | भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को टीम के कोच डब्ल्यूवी रामन की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में दबाव का सामना करना बेहद अहम होगा। आस्ट्रेलिया को अगले महीने से महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 23, 2020 • 07:11 PM

वर्ल्ड कप से पहले भारत, आस्ट्रेलिया में त्रिकोणिय सीरीज खेलेगा जिसमें मेजबान देश के अलावा इंग्लैंड भी होगी।

Trending

आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हरमनप्रीत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले दो वर्ल्ड कप में हम काफी करीब आए थे। एक चीज जो हमें ध्यान में रखनी है वो यह है कि हमें इस टूर्नामेंट में किस तरह दबाव से निपटना है। बीते दो वर्ल्ड कप में हम दबाव का सामना नहीं कर पाए थे।"

उन्होंने कहा, "इस बार हम दबाव लेने की अपेक्षा खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश करेंगे। हमें यह नहीं सोचना होगा कि यह बड़ा टूर्नामेंट है।"

टीम के कोच रामन ने कुछ दिन पहले आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 15 साल की शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा खिलाड़ियों के होने का यह मतलब नहीं है कि टीम ज्यादा दबाव में रहेगी।

उन्होंने कहा, "कई बार हम उनके दिमाग में डाल देते हैं कि दबाव है, युवाओं को डर नहीं होता, यह दूसरे होते हैं जो उनसे यह बातें कहते हैं।"

महिला वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा।
 

Advertisement

Advertisement