IPL 2020: शेन बॉन्ड ने बताया,सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुमराह और बोल्ट को क्यों नही मिली प्लेइंग XI में जगह
मुंबई इंडियंस की जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट पर निर्भरता मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल गए मैच में साफ जाहिर हो गई थी। दोनों ने अभी तक आईपील-13 में मिलकर 43 विकेट लिए हैं। मुंबई पहले ही प्लेऑफ
मुंबई इंडियंस की जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट पर निर्भरता मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल गए मैच में साफ जाहिर हो गई थी। दोनों ने अभी तक आईपील-13 में मिलकर 43 विकेट लिए हैं।
मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, इसलिए उसने हैदराबाद के खिलाफ बुमराह और बाउल्ट को आराम दिया। उनकी गैरमौजूदगी में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया था।
Trending
मुंबई को गुरुवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। मैच से पहले मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा, "आपको इसके लिए हैदराबाद को श्रेय देना होगा। हमें टूर्नामेंट के लंबे प्रारूप को याद रखना होता है। यह काफी व्यस्त कार्यक्रम होता है, खासकर बाउल्ट और बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के लिए। यह लगातार मैच खेलने की बात नहीं है, बल्कि शारजाह और दुबई के बीच सफर करने की भी बात है। हैदराबाद के खिलाफ मौका था कि हम उन्हें आराम दें।"
उन्होंने कहा, "आईपीएल में मैच काफी जल्दी होते हैं। हम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, ऐसे में हमारे कुछ खिलाड़ियों को आराम देना बोनस है।"