आशीष नेहरा ने जताई उम्मीद, इस महीने में हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन
नई दिल्ली, 8 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण इस समय आईपीएल का भविष्य अधर में लटका है, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर में हो सकता। नेहरा ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा
नई दिल्ली, 8 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण इस समय आईपीएल का भविष्य अधर में लटका है, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर में हो सकता। नेहरा ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि, "अगर आईपीएल अगस्त में नहीं होता है और चीजें अक्टूबर तक सामान्य हो जाती हैं तो हमारे सामने पूरी तरह से स्थिति साफ होगी।"
बीसीसीआई भी आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर की समय सीमा पर विचार कर रही है लेकिन इसके लिए उस समय होने वाले टी-20 विश्व कप का स्थगित होना जरूरी है।
Trending
आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इस समय पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा। इसी के बाद आईपीएल को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।