Ness Wadia (Twitter)
नई दिल्ली, 6 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मोहित बर्मन ने रविवार को कहा है कि नेस वाडिया का जापान में ड्रग्स के साथ पकड़ा जाना उनका व्यक्गित मामला है और इससे फ्रेंचाइजी का कोई लेना देना नहीं है।
बर्मन के पास फ्रेंचाइजी में ज्यादा शेयर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब टीम वाडिया की सजा को अलग रखते हुए अपनी सफाई पेश करेगी।
उन्होंने कहा, "वह सफाई मांग रहे हैं। हम बीसीसीआई को सफाई देंगे।"