Advertisement

नेस वाडिया की सजा पर किंग्स इलेवन पंजाब सह-मालिक मोहित बर्मन ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली, 6 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मोहित बर्मन ने रविवार को कहा है कि नेस वाडिया का जापान में ड्रग्स के साथ पकड़ा जाना उनका व्यक्गित मामला है और इससे...

Advertisement
Ness Wadia
Ness Wadia (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2019 • 05:55 PM

नई दिल्ली, 6 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मोहित बर्मन ने रविवार को कहा है कि नेस वाडिया का जापान में ड्रग्स के साथ पकड़ा जाना उनका व्यक्गित मामला है और इससे फ्रेंचाइजी का कोई लेना देना नहीं है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2019 • 05:55 PM

बर्मन के पास फ्रेंचाइजी में ज्यादा शेयर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब टीम वाडिया की सजा को अलग रखते हुए अपनी सफाई पेश करेगी। 

Trending

उन्होंने कहा, "वह सफाई मांग रहे हैं। हम बीसीसीआई को सफाई देंगे।"

उन्होंने कहा, "यह व्यक्गित मामला है। इसका फ्रेंचाइजी से कोई लेना-देना नहीं है। हम एक पेशेवर फ्रेंचाइजी हैं जो पेशेवर सीईओ और सीएफओ, पेशेवर कोच, कप्तान के साथ काम करती हैं। इसलिए एक निर्देशक की निजी जिदगी में क्या होता है उसका कोई असर टीम पर नहीं पड़ना चाहिए।"

बर्मन ने कहा, "जवाब तैयार हो रहा है।"

हालांकि आईपीएल के नियमों के मुताबिक, क्लॉज 14 के सेक्शन-2 के मुताबिक, टीम का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई भी शख्स ऐसा कोई काम नहीं कर सकता जिससे टीम, फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई की छवि खराब हो। नियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उसे और साथ ही फ्रेंचाइजी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
 

Advertisement

Advertisement