ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैच में ये दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की इतने ही मुकाबलों में ये दूसरी हार है। 368 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान की टीम एक समय इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिख रही थी लेकिन मिडल ऑर्डर लड़ने का जज्बा ना दिखा सका और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की हार का मुख्य कारण रहा बाबर आज़म का फ्लॉप शो। बाबर आज़म इस मैच में सिर्फ 18 रन बनाए और ठीक उसी तरह आउट हुए जैसे वो नीदरलैंड के खिलाफ आउट हुए थे।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड से सबक लेते हुए बाबर आज़म को ठीक उसी तरह जाल में फंसाया। नीदरलैंड के खिलाफ भी बाबर आज़म मिडविकेट के हाथों कैच आउट हुए थे और इस मैच में भी एडम जैम्पा की गेंद पर वो मिडविकेट पर खड़े पैट कमिंस को कैच थमा बैठे। बाबर के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकेंगे कि कैसे बाबर दोनों मुकाबलों में एक ही तरह से आउट हुए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Both Netherlands and Australia trapped Babar Azam the same way #CWC23 #PAKvsAUS #AUSvsPAK pic.twitter.com/0H9vKDIQk3
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 20, 2023