Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: ऑस्ट्रेलिया ने सीखा नीदरलैंड से सबक, बाबर आज़म को दोनों टीमों ने एक ही तरीके से बनाया शिकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की हार का एक कारण ये भी रहा कि कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला। इस मैच में बाबर आजम कुछ वैसे ही आउट हुए जैसे वो नीदरलैंड के खिलाफ हुए थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 21, 2023 • 11:17 AM
WATCH: ऑस्ट्रेलिया ने सीखा नीदरलैंड से सबक, बाबर आज़म को दोनों टीमों ने एक ही तरीके से बनाया शिकार
WATCH: ऑस्ट्रेलिया ने सीखा नीदरलैंड से सबक, बाबर आज़म को दोनों टीमों ने एक ही तरीके से बनाया शिकार (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैच में ये दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की इतने ही मुकाबलों में ये दूसरी हार है। 368 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

पाकिस्तान की टीम एक समय इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिख रही थी लेकिन मिडल ऑर्डर लड़ने का जज्बा ना दिखा सका और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की हार का मुख्य कारण रहा बाबर आज़म का फ्लॉप शो। बाबर आज़म इस मैच में सिर्फ 18 रन बनाए और ठीक उसी तरह आउट हुए जैसे वो नीदरलैंड के खिलाफ आउट हुए थे।

Trending


जी हां, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड से सबक लेते हुए बाबर आज़म को ठीक उसी तरह जाल में फंसाया। नीदरलैंड के खिलाफ भी बाबर आज़म मिडविकेट के हाथों कैच आउट हुए थे और इस मैच में भी एडम जैम्पा की गेंद पर वो मिडविकेट पर खड़े पैट कमिंस को कैच थमा बैठे। बाबर के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकेंगे कि कैसे बाबर दोनों मुकाबलों में एक ही तरह से आउट हुए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव उनके ओपनर्स ने ही रख दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पांचवां शतक जड़ते हुए 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन की पारी खेली। वहीं, मिचेल मार्श ने 108 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए। वॉर्नर औऱ मार्श ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।


Cricket Scorecard

Advertisement