Advertisement

सौरव गांगुली भारतीय बल्लेबाजी की खराब हालत देखकर हुए भौचक्का

कोलकाता, 5 मार्च| भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने रविवार को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा कि आस्ट्रेलिया के दो स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर

Advertisement
सौरव गांगुली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
सौरव गांगुली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 05, 2017 • 07:50 PM

कोलकाता, 5 मार्च| भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने रविवार को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा कि आस्ट्रेलिया के दो स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर इतना दबाव बना रखा हो। उल्लेखनीय है कि भारत को पुणे टेस्ट में हार के लिए मजबूर करने वाले स्टीव ओकीफ और बेंगलुरू में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी समेटने वाले नाथन लॉयन के बारे में कह रहे थे।

स्टीव ओकीफ ने जहां पुणे टेस्ट में 12 विकेट चटकाए, वहीं लॉयन ने बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में आठ विकेट चटकाए। बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज शिबशंकर पॉल की क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर गांगुली ने पत्रकारों से कहा, "मैंने आस्ट्रेलिया के दो-दो स्पिन गेंदबाज दोनों छोर से इतना दबाव बनाते कभी नहीं देखा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 05, 2017 • 07:50 PM

VIDEO: बीच मैदान पर स्टीव स्मिथ और मैट रेन्शॉ की विराट ने लगा डाली क्लास...

उल्लेखनीय है कि गांगुली ने श्रृंखला से पहले भारत की 4-0 से जीत का अनुमान व्यक्त किया था। लेकिन अस्ट्रेलियाई टीम पुणे में हुआ पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर जीत गई।
क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे। कैफ ने लंबे समय के बाद अपने पूर्व कप्तान गांगुली से मिलने की खुशी जाहिर की। कैफ ने कहा, "दादा (गांगुली) से फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमारी एकदूसरे के साथ बहुत सी अच्छी यादें हैं।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement