PAK vs SL: ODI डेब्यू से पहले पाकिस्तान के मलिंगा ने खोला दिल; ये कहकर श्रीलंका को चेताया
PAK vs SL मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। पाकिस्तान की टीम में पांच बदलाव हुए हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में पांच बदलाव हुए हैं और इसी बीच अब एशिया कप के बड़े मंच पर पाकिस्तान के मलिंगा यानी जमान खान भी अपना ओडीआई डेब्यू करते नज़र आएंगे। जमान खान अपने ओडीआई डेब्यू से पहले काफी भावुक हैं और उन्होंने इस पर खुलकर बात की है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें जमान खान पाकिस्तान टीम में शामिल होने के बाद काफी खुश नजर आए और अपने ओडीआई डेब्यू पर दिल खोलकर बोले। उन्होंने कहा'मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैंने कभी जिंदगी में ऐसा सोचा नहीं था कि इतने बड़े लेवल एशिया कप में खेलूंगा। काफी खुशी थी जब मेरा नाम आया। मुझे काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि मैं लंबे समय के बाद टीम में आया हूं। मैं टी20 डेब्यू कर चुका था लेकिन टीम से काफी दिनों बाद मिला। मेरी प्रैक्टिस भी अच्छी हुई, मैं सीनियर प्लेयर्स से भी मिला। बाबर भाई से भी मिला तो मुझे काफी खुशी है।'
Trending
Zaman Khan is all set to make his ODI debut tomorrow #PAKvSL | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/c2LzkYyVxm
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 13, 2023
जमान ने आगे कहा,'हारिस भाई और शाहीन भाई काफी मैच खेल चुके हैं। मैंने उनसे पूछा भी है कि इन पिचों पर कैसी गेंदबाजी करनी है। उन्होंने मुझे इस बारे में बताया भी है। तो उन्हीं चीजों को लेकर चलूंगा और सब अच्छा होगा।' जमान खान के इस बयान से साफ है कि वह श्रीलंका के खिलाफ इस डू या डाई मैच से पहले पूरी तरह तैयार हैं और विपक्षी टीम उन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती। गौरतलब है कि जमान का प्रदर्शन बीते समय में काफी अच्छा रहा है।
जमान पाकिस्तान के लिए अपना टी20 डेब्यू भी कर चुके हैं और उनका लसिथ मलिंगा सा बॉलिंग एक्शन बल्लेबाजों के लिए उन्हें और भी ज्यादा खतरनाक बना देता है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जमान अपने ओडीआई डेब्यू में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।