Cricket Image for New Zealand Abandoned Pak Tour Pakistan Cricket Troll Because Of This Reason (Image Source: Twitter)
Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। टॉस से ठीक 5 मिनट पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इसका ऐलान किया जिसकी भनक शायद ही पाकिस्तान के खेमे में किसी को हो। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की इस हरकत के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा, 'न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया है और उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है। पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने आने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा के FOOL प्रूफ इंतजाम किए हैं।'

