न्यूजीलैंड ने T20 World Cup से पहले इस गेंदबाज को साथ जोड़ा,बतौर रिजर्व खिलाड़ी की मिली जगह (Image Source: AFP)
New Zealand T20 World Cup Squad: न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Ben Sears ) को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (30 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
सियर्स सुपर स्मैश के दौरान हैमस्ट्रिंग में लगी चोट से वापसी कर रहे हैं,उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट हासिल किए थे। काइल जैमीसन को मुख्य टीम में शामिल किए जाने के बाद वह रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हुए, क्योंकि चोट की वजह से एडम मिल्ने टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
सियर्स 5 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ होने वाले न्यूजीलैंड के वॉर्म-अप मैच से पहले मुंबई में टीम के साथ जुड़ेंगे।