Cricket Image for जिम्मी नीशम ने उड़ाए इंडियन फैंस के होश, फेवरिट भारतीय क्रिकेटर के सवाल पर शेयर कर (Image Source: Google)
जब भी सोशल मीडिया पर फैंस का मनोरंजन करने की बात आती है, तो कुछ क्रिकेट हस्तियां हैं ऐसी हैं जिन्होंने ट्विटर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।इन हस्तियों में माइकल वॉन, वसीम जाफर, वीरेंद्र सहवाग और कीवी ऑलराउंडर जिम्मी नीशम का नाम शामिल है।
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आप भी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम के सेंस ऑफ ह्यूमर से वाकिफ होंगे। ये कीवी क्रिकेटर समय-समय पर अपने मजेदार ट्वीट्स के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करता रहता है और अब एक बार फिर इस ऑलराउंडर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है।
ये पोस्ट 2019 के दौरान की है जहां इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान उनके एक फैन ने उनसे उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछा था। लेकिन नीशम ने इस सवाल का जवाब देकर भारतीय फैंस के होश उड़ा दिए थे।
