खाता खोलने के लिए तरसीं न्यूजीलैंड की बल्लेबाज, Amelia Kerr का नाम दर्ज हुआ WPL की इस अनचाही लिस्ट म (Image Source: X)
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के ओपनिंग मैच में अमेलिया केर का बल्ला खामोश नजर आया। मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए वह शुरुआती गेंदों पर रन बनाने के लिए जूझती दिखीं। इस दौरान अमेलिया केर का नाम WPL इतिहास की ऐसी लिस्ट दर्ज में हो गया है, जिसमें कोई भी बल्लेबाज नहीं आना चाहेगी।
शुक्रवार, 09 जनवरी को खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रही और इसका असर ओपनिंग बल्लेबाज अमेलिया केर के प्रदर्शन पर भी साफ दिखा। आरसीबी के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड कीऑलराउंडर अमेलिया केर को रन का खाता खोलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
MI vs RCB: WPL 2026 Live Score