Advertisement

T20 Tri Series: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 48 रन से हराया, ग्लेन फिलिप्स-डेवोन कॉनवे ने जड़े अर्धशतक

डेवोन कॉन्वे (64) और ग्लेन फिलिप्स (60) के शानदार अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को बुधवार को 48 रन से हराकर ट्राई टी-20 सीरीज में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन

Advertisement
T20 Tri Series: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 48 रन से हराया, ग्लेन फिलिप्स-डेवोन कॉनवे ने जड़े अर्धशत
T20 Tri Series: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 48 रन से हराया, ग्लेन फिलिप्स-डेवोन कॉनवे ने जड़े अर्धशत (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 12, 2022 • 02:16 PM

डेवोन कॉन्वे (64) और ग्लेन फिलिप्स (60) के शानदार अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को बुधवार को 48 रन से हराकर ट्राई टी-20 सीरीज में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश को 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन पर रोक लिया। फिलिप्स को 24 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों से सजी 60 रन की विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

IANS News
By IANS News
October 12, 2022 • 02:16 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

न्यूजीलैंड चार मैचों में तीसरी जीत और छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर मजबूती से विराजमान है। दूसरी तरफ बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने 44 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से कोई सहयोग नहीं मिला। शाकिब सातवें बल्लेबाज के रूप में 153 के स्कोर पर 19वें ओवर में आउट हुए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में कॉन्वे ने 40 गेंदों पर 64 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। लेकिन कीवी टीम को पारी को फिलिप्स के पांच छक्कों ने गति दी जिससे टीम 208 के स्कोर तक पहुंच सकी जो बांग्लादेश के लिए बड़ा स्कोर साबित हुआ।
 

Advertisement

Advertisement