Advertisement

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पहले T20 में पाकिस्तान के 5 विकेट से हराया, डेब्यू पर जैकब डफी बने मैन ऑफ द मैच

टिम सिफर्ट के शानदार अर्धशतक और गेंदबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंडन ने ऑकलैंड के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने

Advertisement
न्यूजीलैंड ने पहले T20 में पाकिस्तान के 5 विकेट से हराया, डेब्यू पर जैकब डफी बने मैन ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड ने पहले T20 में पाकिस्तान के 5 विकेट से हराया, डेब्यू पर जैकब डफी बने मैन ऑफ द मैच (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 18, 2020 • 05:58 PM

टिम सिफर्ट के शानदार अर्धशतक और गेंदबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंडन ने ऑकलैंड के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1- की बढ़त हासिल कर ली है। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 18, 2020 • 05:58 PM

पाकिस्तान की पारी

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और 5 विकेट सिर्फ 39 रन के स्कोर पर गिर गए। कप्तान शादाब खान ने फहीम अशरफ थोड़े समय क्रीज पर जमे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

शादाब ने 32 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 और अशरफ ने 12 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा स्कॉट कुगैलाइन ने 3, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

न्यूजीलैंड की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही औऱ 21 रन के कुल स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल और डेवन कॉन्वे आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम सिफर्ट ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। 

सिफर्ट ने 43 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा फिल्प्स ने 23 और मार्क चैपमैन ने 34 रन की पारी खेल न्यूजीलैंड को 18.5 ओवरों में ही जीत दिला दी।

पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट हासिल किए।

Advertisement

Advertisement