Advertisement

न्यूजीलैंड ने पहले वन डे में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

वेलिंग्टन में खेले जा रहे दो वन डे मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

Advertisement
PAKvsNZ
PAKvsNZ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 04:56 PM

नई दिल्ली, 31 जनवरी (CRICKETNMORE) । वेलिंग्टन में खेले जा रहे दो वन डे मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के महज 29 गेंदों पर धमाकेदार 67 रन की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे न्यूजीलैंड ने रोज टेलर (59) और ग्रांट इलियोट (64) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत 39.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ग्रांट इलियोट को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 04:56 PM

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पाकिस्तान की तरफ से शाहिद अफरीदी ने महज 29 गेंदों पर धमाकेदार 67 रन बनाये। अफरीदी के अलावा मिसबाह उल हक 58, हैरिस सोहेल 23. अहमद शहजाद ने 15 व उमर अकमल ने 13 रन बनाये। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 45.3 ओवरों में केवल 210 रनों पर आल आउट हो गयी। 

Trending

न्यूजीलैंड की तरफ से ग्रांट इलियोट ने 3 व मिल्स, बोल्ट और एंडरसन ने 2-2 विकेट लिया। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने रोज टेलर (59) और ग्रांट इलियोट (64) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत 39.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इन दोनों के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 39, ब्रैंडन मैक्कुलम ने 17 व टी.लाथम ने 23 रन बनाया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद इरफान, बिलावल भट्टी और शाहिद अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया।

(ऐजंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement