2 गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले T20I में पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा,PAK टीम के साथ पहली ब (Image Source: AFP)
New Zealand vs Pakistan 1st T20I Highlights: जैकब डफी (Jacob Duffy) और काइल जैमीसन ( Kyle Jamieson) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (16 मार्च) को क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह पहली बार है जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की धरती पर इस फॉर्मेट में 100 रन से कम के स्कोर पर आउट हुई है। इससे पहले साल 2016 में शाहीद अफरीदी की कप्तानी में टीम 101 रन पर ऑलआउट हुई थी।
पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े के पार नहीं जा सके।