Advertisement

महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

लिंकन (न्यूजीलैंड), 10 नवंबर | मोर्ना नील्सन (21-5) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बर्ट शटक्लिफ ओवल मैदान पर खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इस

Advertisement
महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 10, 2015 • 07:51 AM

लिंकन (न्यूजीलैंड), 10 नवंबर | मोर्ना नील्सन (21-5) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बर्ट शटक्लिफ ओवल मैदान पर खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 10, 2015 • 07:51 AM

श्रीलंका की महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चमारी अटापट्टू जायानगानी (56) और माधुरी समुद्दिका (31) की पारियों की मदद से 46.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। चामारी ने अपनी 89 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। कीवी टीम की ओर से नील्सन के अलावा सोफी डिवाइन ने दो विकेट लिए। 

Trending

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने कप्तान सूजी बेट्स (नाबाद 70) और एमी सैदरवेट (नाबाद 49) की बेहतरीन पारियों की मदद से 18.3 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। बेट्स ने 51 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए जबकि एमी ने 60 गेंदों पर छह चौके लगाए।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement