Advertisement
Advertisement
Advertisement

काइल जैमीसन ने कहा, ड्यूक्स गेंद को ज्यादा स्विंग कराने का प्रयास नहीं करेंगे कीवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने कहा है कि वह और उनकी टीम के बाकी गेंदबाज इंग्लैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ड्यूक्स गेंद से स्विंग के लिए ज्यादा नहीं जाएंगे।

IANS News
By IANS News May 20, 2021 • 21:36 PM
Cricket Image for काइल जैमीसन ने कहा, ड्यूक्स गेंद को ज्यादा स्विंग कराने का प्रयास नहीं करेंगे कीवी
Cricket Image for काइल जैमीसन ने कहा, ड्यूक्स गेंद को ज्यादा स्विंग कराने का प्रयास नहीं करेंगे कीवी (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने कहा है कि वह और उनकी टीम के बाकी गेंदबाज इंग्लैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ड्यूक्स गेंद से स्विंग के लिए ज्यादा नहीं जाएंगे। न्यूजीलैंड को अगले महीने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। फाइनल मैच से पहले कीवी टीम को दो से 14 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अपने घर में कुकाबूरा गेंद से खेलने वाली कीवी टीम को इन सभी मैचों में ड्यूक्स गेंद से खेलना है।

अपने पहले छह टेस्ट मैचों में 36 विकेट चटका चुके जैमीसन ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, " आप शुरू से ही गेंद को स्विंग कराने का प्रयास नहीं करना चाहते।"

Trending


उन्होंने कहा कि अपने देश में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का अनुभव उन्हें यहां फायदा पहुंचाएगा।

जैमीसन ने कहा, " हमें कई बार न्यूजीलैंड में अनुकूल परिस्थितियां मिली हैं, हालांकि यह ड्यूक गेंद से नहीं रहा है और हमें इस बात का ध्यान है कि यदि आप बहुत अधिक स्विंग ढूंढ़ना शुरू करते हैं, तो आपको थोड़ी चोट लग सकती है। मुझे लगता है कि ऐसा कुछ है जिससे हमने उम्मीद लगा रखा है। लेकिन मुझे लगता है कि समय आने पर हम इसका हल निकालेंगे।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement