भारत में आकर भारतीय टीम को हराना अक्सर विदेशी टीमों के लिए एक मुश्किल काम रहा है। कई टीमें तो भारतीय टीम को उसके घर पर हराना वर्ल्ड कप जीतने से भी बड़ी उपलब्धि मानती हैं। यही कारण है कि विदेशी टीमें साम-दाम दंड भेद अपनाकर बस भारत को भारत में हराना चाहते हैं।
फिलहाल टीम इंडिया के सामने न्यूज़ीलैंड की चुनौती है और कीवी टीम हाल फिलहाल में टीम इंडिया पर भारी रही है लेकिन जब भारत में खेलने की बात आती है तो कीवी टीम पीछे रह जाती है। हालांकि, इस बार कीवी टीम भारतीय टीम को हराने के लिए भारतीय हथकंडा ही अपनाने की तैयारी में है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ये संकेत दिया है कि मेहमान टीम भारत के खिलाफ गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनरों को उतार सकती है। स्टीड को ये भी लगता है कि भारत के खिलाफ उनकी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उस तरह के ट्रैक नहीं होंगे जैसे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में देखने को मिले थे।