NZ vs PAK: वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने तीसरा मैच जीतकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का अंत हो चुका है। टी-20 सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज भी 3-0 से गंवा दी है। फिलहाल पाकिस्तान के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है।

पाकिस्तान के लंबे न्यूजीलैंड दौरे का अंत दुखद रूप में हुआ है। टी-20 सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 43 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 42 ओवरों में 265 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन बाबर आजम के अर्द्धशतक के बावजूद पाकिस्तान 221 रन तक ही पहुंच पाया और 43 रन से ये मैच हार गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर निक केली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद दूसरे ओपनर राइस मारियु और हेनरी निकल्स ने दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। मारियु ने आउट होने से पहले 61 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। वहीं, निकल्स ने 31 रन बनाए। इसके बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल के तेज़तर्रार 59 और डेरिल मिचेल के 43 रनों के चलते कीवी टीम 42 ओवरों में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाने में सफल रही।
पाकिस्तान के लिए आकिफ जावेद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 64 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि नसीम शाह को भी दो विकेट मिले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका तब लग गया जब इमाम उल हक को चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और उनकी जगह उस्मान खान को कन्कशन सब्टिट्यूट के रूप में आना पड़ा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक (33) और बाबर आज़म (50) ने पारी को संभाला और पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही पाकिस्तान की गाड़ी पटरी से उतर गई और फिर तो आया राम, गया राम की तर्ज पर पाकिस्तान विकेट गंवाता रहा। मोहम्मद रिजवान ने भी 32 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। अंत में तैय्यब ताहिर और नसीम शाह ने मैच में रोमांच लाने की भरपूर कोशिश की मगर कीवी टीम की सटीक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान इस मैच में भी पिछड़ गया और कीवी टीम ने मैच 43 रन से जीत लिया और इसके साथ ही पाकिस्तान वनडे सीरीज 3-0 से हार गया।