वर्ल्ड कप 2019 : ख्वाजा, कैरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 243 रन,बोल्ट ने ली हैट्रिक
लंदन, 29 जून (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया का मजबूत बल्लेबाजी क्रम शनिवार को न्यूजीलैंड की बहेतरीन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गया और वह आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले...
लंदन, 29 जून (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया का मजबूत बल्लेबाजी क्रम शनिवार को न्यूजीलैंड की बहेतरीन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गया और वह आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन बना सकी। उसे यहां तक पहुंचाने में उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) का योगदान अहम रहा। वहीं आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लगा इतिहास रच दिया। बोल्ट ने ही ख्वाजा की बेहतरीन पारी का अंत किया।
बोल्ट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा, फिर मिशेल स्टार्क और फिर जेसन बेहरनडॉर्फ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बोल्ट ने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए।
Trending
ऑस्ट्रेलिया को संकट में डालने की शुरुआत भी बोल्ट ने की। बोल्ट की बेहतरीन इनस्विंग गेंद एरॉन फिंच (8) के पैड पर लगी और अंपायर ने बिना देरी के उंगली उठा दी। यहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 15 रन था।
डेविड वार्नर कुछ अच्छे शॉट्स लगा लय में आते दिख रहे थे। वार्नर को फग्र्यूसन ने 38 के कुल स्कोर पर रोक दिया। इन फॉर्म वार्नर के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले।
स्टीवन स्मिथ (5), मार्कस स्टोइनिस (21) और ग्लैन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे। यहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21.3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 92 रन था।
यहां से फिर ख्वाजा ने कैरी के साथ मिलकर साझेदारी की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 107 रनों जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह सम्मानजनक स्कोर दिया अन्यथा वर्ल्ड विजेता बहुत जल्दी ही पवेलियन में बैठ लेती।
कैरी को 199 के कुल स्कोर पर केन विलियम्सन ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों लगाए। ख्वाजा ने 129 गेंदों की पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए।