न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) भारत के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि जैमीसन ने दो टेस्ट मैच की सीरीज की तैयारियों के लिए टी-20 सीरीज ने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया।
जैमीसन न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले कप्तान केन विलियमसन ने भी टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी-20 सीरीज से नाम वापस लिया है।
विलियमसन की गैरमौजूदगी में टी-20 सीरीज में टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड ने रविवार (14 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जिसमें वह रनरअप रहे। इसके तीन दिन के अंदर अब बुधवार के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलना है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और खुद खिलाड़ी भी वर्कलोड पर ध्यान देना चाहते हैं।