Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को डबल झटका,केन विलियमसन के बाद ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुआ बाहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) भारत के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि जैमीसन ने दो टेस्ट मैच की सीरीज की तैयारियों के लिए

Advertisement
 New Zealand Pacer Kyle Jamieson opts out of India T20 series
New Zealand Pacer Kyle Jamieson opts out of India T20 series (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 17, 2021 • 11:41 AM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) भारत के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि जैमीसन ने दो टेस्ट मैच की सीरीज की तैयारियों के लिए टी-20 सीरीज ने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 17, 2021 • 11:41 AM

जैमीसन न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले कप्तान केन विलियमसन ने भी टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी-20 सीरीज से नाम वापस लिया है। 

Trending

विलियमसन की गैरमौजूदगी में टी-20 सीरीज में टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड ने रविवार (14 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जिसमें वह रनरअप रहे। इसके तीन दिन के अंदर अब बुधवार के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलना है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और खुद खिलाड़ी भी वर्कलोड पर ध्यान देना चाहते हैं।      

स्टीड ने कहा, "हमने केन और काइल के साथ बात करके फैसला किया कि वे इस टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। वे दोनों टेस्ट मैचों के लिए तैयारी करेंगे। टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस समय थोड़ा कार्यो को आसान बनाया जा रहा है, क्योंकि हमें एक व्यस्त शेड््यूल के तहत पांच दिनों में तीन टी20 मैचों के साथ-साथ तीन अलग-अलग शहरों की यात्रा करनी है।"

स्टीड ने यह भी बताया कि टीम के सभी 13 सदस्यों को टी-20 में खेलने का मौका मिलेगा और यह हमारे ऊपर है कि हम खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट कैसे करते हैं, विशेष रूप से हमारे लिए आने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज अहम होगी, जिसकी तैयारी एक हफ्ते पहले शुरू की जाएगी।

स्टीड ने उल्लेख किया कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन फिट हैं और वह भारत के खिलाफ पहले टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

उन्होंने कहा, "बुधवार को लॉकी के खेलने की पूरी संभावना है। उन्हें फिर से खेलते देखना शानदार रहेगा। वह अपनी चोट से ठीक हो गए हैं जो उन्हें वर्ल्ड कप की शुरुआत में लगी थी, इसलिए यह हमारे लिए खुशी की बात है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला जयपुर, दूसरा रांची और तीसरा और आखिरी टी-20 कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत होगी। 

Advertisement

Advertisement