तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को पेट में लगी मामूली चोट ने न्यूजीलैंड का सिरदर्द बढ़ा दिया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के विरुद्ध घर पर खेली जा रही ट्राई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मेजबान टीम को यह दूसरा झटका है। इससे पहले ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) उंगली के फ्रैक्चर के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। साथ ही पितृत्व अवकाश के बाद मिचेल सैंटनर रविवार को टीम के साथ जुड़ेंगे।
फर्ग्यूसन की पिछली चोटों के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड को उनका ध्यान रखना होगा। वह पिछले साल टी-20 विश्व कप से चोट के चलते बाहर हो गए थे। प्रमुख कोच गैरी स्टेड ने कहा है कि फर्ग्यूसन संभवत: इस ट्राई सीरीज से बाहर रहेंगे।
स्टेड ने कहा, "लॉकी को पेट में मामूली चोट लगी है। हम उनका ध्यान रख रहे हैं और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि हम विश्व कप की शुरूआत में उन्हें तैयार रखना चाहते हैं। वह हमारी गेंदबाजी के काफी अहम सदस्य हैं। दुर्भाग्यवश वह पिछले साल भी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे। हम इस बारे में जानते हैं और चाहते हैं कि वह विश्व कप के मैचों के लिए तैयार रहे।"