New Zealand post 268 runs,bowlers remove South Africa openers ()
वेलिंगटन, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| हेनरी निकोलस (118) की शानदार शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक दो विकेट गंवाकर 24 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की पहली पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम 244 रन पीछे हैं। टीम के लिए कगीसो रबाडा 8 रन बनाकर बनाकर नाबाद हैं, वहीं पहले दिन मैदान से नाबाद लौटे हाशिम अमला ने खाता नहीं खोला।
न्यूजीलैंड टीम के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 73 के कुलयोग पर टॉम लाथम (8), कप्तान केन विलियमसन (2), नील ब्रूम और जीत रावल (36) के रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए थे।