Advertisement
Advertisement
Advertisement

निकोलस के शतक की बदौलत कीवी टीम ने बनाए 268 रन, साउथ अफ्रीका को भी डबल झटका

वेलिंगटन, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| हेनरी निकोलस (118) की शानदार शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका

Advertisement
New Zealand post 268 runs,bowlers remove South Africa openers
New Zealand post 268 runs,bowlers remove South Africa openers ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2017 • 03:45 PM

वेलिंगटन, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| हेनरी निकोलस (118) की शानदार शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक दो विकेट गंवाकर 24 रन बना लिए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2017 • 03:45 PM

न्यूजीलैंड की पहली पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम 244 रन पीछे हैं। टीम के लिए कगीसो रबाडा 8 रन बनाकर बनाकर नाबाद हैं, वहीं पहले दिन मैदान से नाबाद लौटे हाशिम अमला ने खाता नहीं खोला। 

Trending

न्यूजीलैंड टीम के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 73 के कुलयोग पर टॉम लाथम (8), कप्तान केन विलियमसन (2), नील ब्रूम और जीत रावल (36) के रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए थे। 

इसके बाद निकोलस ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 217 के कुल योग पर निकोलस के आउट होने के साथ ही टीम की क्षमता भी टूट गई और इसके बाद टीम की पहली पारी 268 रनों पर सिमट गई। 

इस पारी में निकोलस के अलावा, रावल और बीजे वॉटलिंग (34) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया। 

साउथ अफ्रीका के लिए जीन पॉल ड्यूम्नी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोर्ने मोर्कल, कगीसो रबाडा और केशव महाराज को दो-दो सफलाएं मिली। 

साउथ अफ्रीका की ओर से दिन की समाप्ति तक पहली पारी में आउट होने वाले दो बल्लेबाज स्टीफन कुक (3) और डीन एल्गर (9) रहे। न्यूजीलैंड के लिए ये दो विकेट टिम साउथी और कोलिन डी ग्रेंडहोमे ने लिए।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement