भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है, कोहली एंड कंपनी को मिलेगा ऐसा च (Twitter)
22 जनवरी। नेपियर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारत की टीम जहां ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड पहुंची है तो वहीं अपने घर पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का 3 वनडे मैचों की सीरीज में पूर्ण सफाया करने में कामयाबी पाई थी।
नेपियर में पहले वनडे में भारतीय टीम को बेहतरीन टीम का सामना करने को मिलेगा। न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन, रॉस टेलर, मार्टिन गप्टील और टॉम लाथम के बल पर भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश करने की भरपूर कोशिश करेगी।
बल्लेबाजी के अलावा न्यूजीलैंड की टीम के गेंदबाज भी बड़े घातक साबित हो सकते हैं। टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों पर अपनी तेज गेंदबाजी से जमकर प्रहार करने की कोशिश करेंगे।