New Zealand Proud of Team's Efforts in World Cup ()
नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल में टीम की हार के बावजूद न्यूजीलैंड को अपनी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। न्यूजीलैंड हेराल्ड ने अपने पहले पांच पन्नों पर सिर्फ क्रिकेट की खबरें छापी है। पिछले कई साल से टीम के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने और निराशाजनक नतीजों के आदी हो चुके न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिये यह कामयाबी सुखद अचरज रही। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया से किसी भी खेल में हार उनके लिये पचाना मुश्किल होता है।
फाइनल में मौजूद रहे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जान की ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम इस नतीजे की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन पिछले छह सप्ताह में न्यूजीलैंड टीम ने हमें गौरवान्वित किया है।’’ टीम जब कल आकलैंड पहुंचेगी तो उसका भव्य स्वागत किया जायेगा।
एजेंसी