New Zealand vs West Indies 1st Test Team: न्यूजीलैड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी की तिकड़ी जैकब डफी,जैकरी फॉल्कस और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया गया है। डेरिल मिचेल भी टीम में हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान ग्रोइन में लगी चोट से उबर रहे हैं।
विलियमसन ने इससाल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला या था और उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था। टेस्ट शुरू होने से पहले खुद को तैयार करने के लिए प्लंकेट शील्ड के दूसरे राउंड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए भी मुकाबला खेलेंगे।
बता दें कि टिकनर मार्च 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं।
काइल जैमीसन और ग्लेन फिलिप्स के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि दोनों चोट से उबर रहे हैं। वहीं मैट फिशर, विल ओ’रुर्के औऱ बेन सियर्स भी चोट से उबरने के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।