Advertisement

हेमिल्टन टेस्ट : चामीरा के आगे लड़खड़ाया न्यूजीलैंड

हेमिल्टन, 19 दिसम्बर | न्यूजीलैंड ने सेडॉन पार्क पर श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म

Advertisement
हेमिल्टन टेस्ट : चामीरा के आगे लड़खड़ाया न्यूजीलैंड
हेमिल्टन टेस्ट : चामीरा के आगे लड़खड़ाया न्यूजीलैंड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2015 • 01:18 PM

हेमिल्टन, 19 दिसम्बर | न्यूजीलैंड ने सेडॉन पार्क पर श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डग ब्रेसवेल 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए।

दूसरे दिन शनिवार को अपने पहले दिन के स्कोर 264 रन से आगे खेलने उतरी श्रीलंका का दिन का पहला विकेट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (77) के रूप में गिरा। वह तेज गेंदबाज टिम साउदी का शिकार हुए। मैथ्यूज के जाने क बाद न्यूजीलैंड ने जल्द ही श्रीलंका की पूरी टीम को 292 रनों पर पवैलियन भेज दिया। श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक स्कोर मैथ्यूज ने बनाया। उनके अलावा मिलिंदा श्रीवर्धना ने 62 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी ने तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट बाउल्ट और डग ब्रेसवेल को दो-दो विकेट हासिल हुए। नील वेगनर को एक विकेट मिला जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

अपनी पहली पारी में खेलने उतरी न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल (50) और टॉम लैथम (28) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकटे के लिए 81 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड का पहला विकेट लैथम के रूप में गिरा। उन्हें दुशमंथा चामीरा ने दिमुथ करूणारत्ने के हाथों कैच करा साझेदारी को तोड़ा।

स्कोरबोर्ड में दो रन ही जुड़े थे तभी चामीरा ने नए बल्लेबाज केन विलियमसन (1) को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। विलियमसन के बाद गपटिल भी पवैलियन लौट गए। गुपटिल के आउट होने के बाद कोई बढ़ी साक्षेदारी नहीं हो सकी और नियामित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। चामीरा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को काफी परेशान किया और अहम समय पर विकेट लेकर न्यूजीलैंड पर दबाव बनाए रखा।

न्यूजीलैंड की पहली पारी में नौ विकटे गिर चुके हैं और वह अब भी श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर से 60 रन पीछे है। श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज चामीरा रहे। उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट किया जबकि रंगना हेराथ को दो विकेट मिले। लकमल और नुवान प्रदीप को एक-एक विकेट मिला।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2015 • 01:18 PM

एजेंसी (Pic- Twitter) SL

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement