Advertisement

हेमिल्टन टेस्ट: पहले दिन श्रीलंका का स्कोर 264/7

हेमिल्टन, 18 दिसम्बर | श्रीलंका ने सेडॉन पार्क मैदान पर शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ शुरू हुए श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए। दिन का

Advertisement
हेमिल्टन टेस्ट: पहले दिन श्रीलंका का स्कोर 264/7
हेमिल्टन टेस्ट: पहले दिन श्रीलंका का स्कोर 264/7 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 18, 2015 • 04:47 PM

हेमिल्टन, 18 दिसम्बर | श्रीलंका ने सेडॉन पार्क मैदान पर शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ शुरू हुए श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 63 और दुशमंथा चामीरा शून्य पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुशल मेंडिस (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी साझेदारी में बदलने में नाकामयाब रहे। दोनों मिलकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने करुणारत्ने को विकेट के पीछे ब्रेडले वॉल्टिंग के हाथों कैच करा टीम को पहली सफलता दिलाई।

करुणारत्ने के बाद बल्लेबाजी करने आए जया सुंदेरा मेंडिस के साथ टीम को आगे ले जा पाते इससे पहले ही मेंडिस को साउदी ने वॉल्टिंग के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। मेंडिस के बाद आए दिनेश चांडीमल ने जया का बखूबी साथ दिया और पारी को आगे बढ़या। दोनों ने संभल कर खेलते हुए टीम का स्कोर 115 तक पहुंचा दिया था लेकिन तभी जया को मिशेल सैंटनर ने रनआउट कर टीम को तीसरा झटका दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 18, 2015 • 04:47 PM

इसके बाद चांडीमल (47) भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके, उन्हें डग ब्रेसवेल ने आउट किया। चांडीमाल जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 121 रन पर चार विकेट था। मैदान पर कप्तान मैथ्यूज के साथ अब मिलिंदा श्रीवर्धना थे। दोनों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की।

Trending

दोनों की साझेदारी को तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने तोड़ा। श्रीवर्धना (62) बाउल्ट की गेंद पर रॉस टेलर को कैच दे बैठे। श्रीलंका के खाते में कोई रन जुड़ता इससे पहले ही किथुरुवान विथानागे को बाउल्ट ने आउट कर टीम को छठवां झटका दिया। दिन का खेल खत्न होने के कुछ देर पहले ही केन विलियमसन ने हेराथ को रन आउट कर श्रीलंका को सातवां झटका दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी और बाउल्ट को दो-दो विकेट और ब्रेसवेल को एक विकेट हासिल हुआ। दो खिलाड़ी रनआउट हुए।

फोटो - ट्वीटर, एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement