New Zealand wrap up record win over West Indies in first test (Image Credit: Twitter)
न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 134 रनों से हरा दिया। चौथे दिन लंच से पहले जर्मेन ब्लैकवुड (104) और अल्जारी जोसेफ (86) की पार्टनरशिप टूटने के बाद मेजबान टीम ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले 1999 में वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एक पारी और 105 रनों से जीत हासिल की थी।
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में कुल 89 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे और न्यूजीलैंड के पास उसे एक दिन में दो बार ऑलआउट कर तीन दिन में जीत हासिल करने का मौका था। लेकिन ब्लैकवुड और जोसेफ ने 155 रन की पार्टनरशिप कर ऐसा नहीं होने दिया।