Tom Latham likely to miss India T20I series due to finger injury (Google Search)
8 जनवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचो की सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान लैथम के उंगली टूट गई थी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा चौथे दिन दूसरी पारी घोषित करने से पहले आखिरी कैच पकड़ने के दौरान उन्हें ये चोट लगी थी।
इस चोट के कराण वह करीब 4 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते वह भारत के खिलाफ ऑकलैंड में 24 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट औऱ वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।