श्रीलंका के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा, इस दिग्गज को बुलाया गया वापस Images (Twitter)
24 फरवरी। श्रीलंका के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है। काफी समय से टीम से बाहर रहे गेंदबाज लुंगी एनगिडी को वापस बुला लिया गया है।
इसके अलावा एनरिक नार्जे को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 3 मार्च से होगा। आपको बता दें आखिरी दो वनडे के लिए जेपी डुमिनी को भी साउथ अफ्रीकी टीम में जगह मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल का परफॉर्मेंस किया है और खेले गए दोनों टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है। श्रीलंका ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से मात दी थी तो वहीं दूसरे टेस्ट में श्रीलंकन टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 8 विकेट से हराया था।