वेस्टइंडीज क्रिकेट को लगा सबसे बड़ा झटका, निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन ने मंगलवार, 10 जून को अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म करते हुए तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के घोषणा की।

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने मंगलवार, 10 जून को अचानक से अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म करते हुए तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के घोषणा की। गौरतलब है कि पूरन ने ये फैसला सिर्फ 29 साल की उम्र में किया है।
निकोलस पूरन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए फैंस को अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "काफी सोचने और विचार-विमर्श करने के बाद, मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का फैसला किया है।"
उन्होंने आगे लिखा, "यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने बहुत कुछ दिया है और देता रहेगा - खुशी, उद्देश्य, अविस्मरणीय यादें, और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका। वह मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़े होना, और हर बार मैदान पर उतरते समय अपना सब कुछ देना... इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि इसका मेरे लिए क्या मतलब है। टीम का कप्तान होना एक ऐसा सौभाग्य है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।"
इतना ही नहीं, निकोलस पूरन ने अपने फैंस, परिवार, और साथियों को भी धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, "उन फैंस के लिए- आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल पलों में मुझे सहारा दिया और बेहतरीन जुनून के साथ अच्छे पलों का जश्न मनाया। मेरे परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के लिए मैं कहना चाहूंगा कि मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद। आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इन सब के माध्यम से आगे बढ़ाया।" गौरतलब है कि उन्होंने वेस्टइंडीज टीम को आगामी समय के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि निकोलस पूरन का सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना वेस्टइंडीज टीम के लिए बड़ा झटका है। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 61 वनडे मुकाबलों में लगभग 40 की औसत से 1,983 रन बनाए, वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 106 मैच खेलते हुए लगभग 26 की औसत से 2,275 रन जोड़े। ये भी जान लीजिए कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपने बैट से कमाल दिखाकर फैंस को मनोरंजित करते रहेंगे।