Advertisement
Advertisement
Advertisement

निकोलस पूरन ने नहीं हारी है हिम्मत, आईपीएल में खराब प्रदर्शन को ही बना रहे हैं अपनी ताकत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें संस्करण के स्थगित किए जाने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट रहे हैं और जाते-जाते अपने फैंस को विदाई संदेश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के क्रिकेटर निकोलस पूरण ने

Advertisement
Cricket Image for निकोलस पूरन ने नहीं हारी है हिम्मत, आईपीएल में खराब प्रदर्शन को ही बना रहे हैं अपन
Cricket Image for निकोलस पूरन ने नहीं हारी है हिम्मत, आईपीएल में खराब प्रदर्शन को ही बना रहे हैं अपन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 07, 2021 • 05:14 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें संस्करण के स्थगित किए जाने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट रहे हैं और जाते-जाते अपने फैंस को विदाई संदेश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के क्रिकेटर निकोलस पूरण ने भी अपने फैंस के लिए एक संदेश दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 07, 2021 • 05:14 PM

आईपीएल 2021 को पूरन कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे क्योंकि इस सीज़न में खेली गई 6 पारियों में वो चार पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए थे। जबकि बाकी दो पारियों में उनके स्कोर 9 और 19 थे। वहीं, अपने आईपीएल करियर में कुल मिलाकर, पूरन ने 26 पारियों में 5 अर्धशतकों के साथ केवल 549 रन बनाए हैं।
 
टी 10 और अन्य टी 20 लीग में धमाका करने के बावजूद, निकोलस पूरन आईपीएल में उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए हैं। हालांकि, 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने खराब प्रदर्शन के बावजूद हिम्मत नहीं हारी है और मजबूत वापसी करने की कसम खाई है। पूरन के ट्वीट से ज़ाहिर है कि वो इस प्रदर्शन को भूलाकर जबरदस्त वापसी करेंगे।

Trending

वतन लौटने से पहले उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'टूर्नामेंट का निलंबन और इसके पीछे के कारण दिल तोड़ने वाला है, लेकिन जरूरी भी था। जल्द मिलते हैं IPL! इस दौरान मैं इस तस्वीर का उपयोग अपनी प्रेरणा के रूप में पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर वापस करने के लिए करूंगा। सभी सुरक्षित रहिए।”

Advertisement

Advertisement