Advertisement
Advertisement
Advertisement

निक हॉकले बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ, शानदार काम के बाद बोर्ड ने दी जिम्मेदारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने निक हॉकले (Nick Hockley) को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। हॉकले जून 2020 से ही सीए के अंतरिम सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं। सीए ने

Advertisement
Cricket Image for निक हॉकले बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ, शानदार काम के बाद बोर्ड ने दी जिम्मेदार
Cricket Image for निक हॉकले बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ, शानदार काम के बाद बोर्ड ने दी जिम्मेदार (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jun 01, 2021 • 12:15 PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने निक हॉकले (Nick Hockley) को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। हॉकले जून 2020 से ही सीए के अंतरिम सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं। सीए ने एक बयान में कहा, " क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर निक हॉकले की नियुक्ति की पुष्टि करता है।"

IANS News
By IANS News
June 01, 2021 • 12:15 PM

हॉकले ने सीईओ के पद पर रहते हुए पिछले साल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सीरीजों का सफल आयोजन करवाया था। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत की सफल मेजबानी में अहम भूमिका निभाई थी।

Trending

सीए ने कहा, " हॉकले ने जून 2020 से सीए के अंतरिम सीईओ के रूप में शानदार काम किया है, जो पिछले सीजन की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतियोगिताओं के सफल वितरण की देखरेख में कोरोनोवायरस महामारी का सामना कर रहा है। क्रिकेट से पहले हॉकले 2012 लंदन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में वाणिज्य वातार्लाप के प्रमुख थे।

हॉकले ने कहा, " मैं इतने अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व तथा इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं था। सीए की अगुवाई करना मेरे कामकाजी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं खेल और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिये हर संभव प्रयास करने के लिये प्रतिबद्ध हूं।"

सीए के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने पिछले 12 महीनों में हॉकले की भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, " ऐतिहासिक टी20 महिला विश्व कप से लेकर 2020-21 सीजन को सुरक्षित और सफल बनाने तक, निक ने ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में खेल प्रशासकों के शीर्ष स्तर पर पहले ही खुद को साबित किया है।"
 

Advertisement

Advertisement