शकिब अल हसन, महमदुल्लाह रियाद ()
3 मार्च, नई दिल्ली (CRICKTNMORE)। निदास ट्रॉफी से आखिरकार बांग्लादेश के ऑलराउंडर शकिब अल हसन बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के लिए यह बेहद ही बड़ा झटका है।
गौरतलब है कि 6 मार्च से श्रीलंका में निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज का खाला जाना है। उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए आई ये खबर बांग्लादेश फैन्स के लिए चौंकाने वाली है।
आपको बता दें कि शकिब अल हसन इस समय बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में शकिब अल हसन के बाहर होने से यकिनन त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है।