Niroshan Dickwella suspended for two limited-overs game ()
गीलोंग, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के बल्लेबाज निरोशन दिकवेला पर गीलोंग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में निरोशन को अंपायर के फैसले से असहमति दिखाने का दोषी पाया गया, जिसके कारण उन पर यह प्रतिबंध लगा है।
इस प्रतिबंध के तहत निरोशन एडिलेड में बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने एक बयान में कहा कि जब निरोशन को आउट करार दिया गया था, तो श्रीलंका के खिलाड़ी ने रीप्ले वाले वीडियो को देखा और इसे देखने के बाद विकेट पर लात मारी और कुछ समय तक अपने कंधे को देखते रहे।