Advertisement

पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया के बेटे विकेटकीपर नहीं बल्कि गेंदबाज बन रहे हैं

14 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया के बेटे को लेकर एक बड़ी खबर आई है। नयन मोंगिया के बेटे मोहित अपने पिता के जैसे विकेटकीपर नहीं बल्कि स्लो-लेफ्ट-आर्म बॉलर हैं  और वो इस समय

Advertisement
नयन मोंगिया
नयन मोंगिया ()
Surendra Kumar
By Surendra Kumar
Oct 14, 2017 • 08:55 PM

14 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया के बेटे को लेकर एक बड़ी खबर आई है। नयन मोंगिया के बेटे मोहित अपने पिता के जैसे विकेटकीपर नहीं बल्कि स्लो-लेफ्ट-आर्म बॉलर हैं  और वो इस समय कोच विनीत वाडेकर के साथ गेंदबाजी की ट्रेनिंग ले रहे हैं। 

Surendra Kumar
By Surendra Kumar
October 14, 2017 • 08:55 PM

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

नयन मोंगिया भारत के उन विकेटकीपर में शुमार किए जाते हैं जिन्होंने कई सालों तक भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दी थी। आपको बता दें कि मोहित को विकेटकीपर नहीं बननें की सलाह खुद नयन मोंगिया ने दी है। जिसके कारण ही मोहित विकेटकीपर ना बनकर आज एक बेहतरीन गेंदबाज बननें की ओर अग्रसर हैं।

Trending

टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के मुताबित मोहित के अनुसार उन्हें विकेटकीपर ना बननें की सलाह उनके पापा ने ही दी है। मोहित का कहना है कि विकेटकीपिंग बनकर आप ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सकते हैं। इसलिए मैं अपने कोच के साथ लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी करने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नयन मोंगिया के बेटे एक अच्छे स्पिन गेंदबाज बनकर कब टीम इंडिया के चौखट पर पहुंचते हैं। आपको बता दें कि नयन मोंगिया ने भारत की ओर से 44 टेस्ट मैच और 140 वनडे मैच खेले

Advertisement

Advertisement