एशिया कप 2025 का फाइनल अब कुछ ही घंटें दूर है, लेकिन उससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ ‘नो हैंडशेक’ विवाद चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने इस मामले पर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि क्रिकेट में उन्होंने आज तक ऐसा नजारा कभी नहीं देखा। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी हालात खराब रहे हैं, लेकिन तब भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था।
28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। हालांकि, फाइनल से पहले ही दोनों टीमों के बीच का माहौल ‘नो हैंडशेक’ विवाद को लेकर काफी गर्म हो गया है।
यह विवाद 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच के बाद शुरू हुआ था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम का रुख किया और पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। जबकि पाकिस्तान टीम हाथ मिलाने मैदान पर खड़ी रही, तब भारतीय खिलाड़ियों ने दरवाजा बंद कर दिया। इस घटना से नाराज होकर पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी नहीं पहुंचे और मामला इतना बढ़ गया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बीच में आना पड़ा।