घरेलू टी-20 टूर्नामेंट से भी संन्यास ले लिया इस दिग्गज ने, फैन्स के लिए बुरी खबर
25 जुलाई। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास लेने की घोषणा की है। 36 साल के जॉनसन ने लीग में बढ़ते मैचों का हवाला देते हुए संन्यास लेने का
25 जुलाई। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास लेने की घोषणा की है। 36 साल के जॉनसन ने लीग में बढ़ते मैचों का हवाला देते हुए संन्यास लेने का फैसला किया। बीबीएल के अगले संस्करण की शुरूआत 19 दिसंबर से हो रही है, जिसमें इस बार 56 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। आठ टीमें होम एंड अवे प्रारूप में कुल 14 मैच खेलेंगी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जॉनसन के कोच सैम हेल्वर्सन ने कहा, "बीबीएल में मैच अब अधिक और लंबे होंगे, खासकर उनके लिए जो अब 37 साल के होने वाले हैं।"
जॉनसन पिछले दो सीजन से पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेल रहे थे। उन्होंने 19 मैचों में 20 विकेट लिए थे।
वर्ष 2015 में आस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे जॉनसन ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह इंडियन प्रीमियम लीग में खेलेंगे या नहीं। वह इस संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। उन्होंने हाल में ही यूएई में होने वाली टी-10 लीग के साथ करार किया है।
जॉनसन ने आस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट, 153 वनडे और 30 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 313, 239 और 38 विकेट हासिल किए थे।
Trending