एक समय पृथ्वी शॉ को भारत का भविष्य माना जा रहा था और वो रेस में शुभमन गिल और ईशान किशन से बहुत आगे थे लेकिन उनका खराब फॉर्म और उनका मैदान के बाहर व्यवहार उनको इस रेस में काफी पीछे कर गया। अब आलम ये है कि चयनकर्ता उन्हें भारत की दूसरे दर्जे की टीम में भी नहीं चुन रहे हैं। यही कारण है कि शॉ अपना टैलेंट दिखाने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं जहां वो रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेल रहे हैं लेकिन उनका डेब्यू उतना शानदार नहीं रहा जितना उन्होंने सोचा था।
नॉर्थैम्पटनशर के लिए अपने डेब्यू में पृथ्वी सिर्फ 34 रनबना सके। ग्लूस्टरशर ने नॉर्थैम्पटनशर के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा था ऐसे में पृथ्वी शॉ से उनकी टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी जो कि उन्होंने दी भी लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतझड़ लगा रहा और जब शॉ 34 के स्कोर पर पहुंचे तो वो भी अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे।
ग्लूस्टशर के तेज़ गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने एक तेज बाउंसर डाला जिस पर पृथ्वी ने हुक करने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान वो अपना संतुलन खो बैठे। जैसे ही पृथ्वी जमीन पर गिरे, उन्होंने अनजाने में अपनी स्टंप्स पर लात मार दी और वो हिट विकेट हो गए। शॉ के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
HIT WICKET!!!!
— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) August 4, 2023
Paul van Meekeren with a fierce bumper that wipes out Prithvi Shaw who kicks his stumps on the way down. What a delivery! Shaw goes for 34.
Northants 54/6.#GoGlos pic.twitter.com/EMYD30j3vy