Nortje, Magala to undergo fitness test for determining world cup availability (Image Source: IANS)
Anrich Nortje: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप-2023 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सिसंदा मगाला की उपलब्धता इस सप्ताह फिटनेस टेस्ट के बाद निर्धारित की जाएगी।
इस तेज गेंदबाजों की जोड़ी को वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था, लेकिन तब से उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया पर हाल ही में 3-2 वनडे सीरीज की जीत में केवल एक-एक मैच खेला, क्योंकि नॉर्खिया को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, वहीं मगाला को बाएं घुटने में चोट लगी है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके शामिल किए जाने पर अंतिम फैसला 23 सितंबर को साउथ अफ्रीका के भारत रवाना होने से पहले लिया जाएगा, शुरुआती संकेतों में कहा गया है कि दोनों पर वनडे वर्ल्ड कप के लिए यात्रा नहीं करने का खतरा है।