1 ट्वीट ने डुबो दिया था अंबाती रायडू का भी करियर, संन्यास के लिए हुए थे मजबूर
इंग्लैंड के ऑलराउंडर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को नस्लवादी ट्वीट करने के चलते ईसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है। अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप के दौरान किए गए अपने ट्वीट के लिए क्रिकेट से संन्यास तक
इंग्लैंड के ऑलराउंडर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को नस्लवादी ट्वीट करने के चलते ईसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है। ईसीबी के इस फैसले का जहां कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे काफी कठोर फैसला बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 8 साल पुरानी गलती के लिए ईसीबी (ECB) ने ओली रॉबिन्सन को एक बहुत बड़ी सजा दी है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि यह पहला वाक्या नहीं है कि किसी क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर किए गए किसी ट्वीट के लिए इतनी भारी सजा मिली हो। टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप के दौरान किए गए अपने ट्वीट के लिए क्रिकेट से संन्यास तक लेना पड़ गया था।
Trending
हुआ यूं था कि उस वक्त मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम में चुनते हुए उन्हें 3डी खिलाड़ी बताया था। अंबाती रायडू ने तब एक ट्वीट कर सिलेक्टर पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'वर्ल्ड कप देखने के लिए अभी-अभी 3D चश्मे का एक नया सेट ऑर्डर किया है।'
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
इस ट्वीट का ही असर था कि शिखर धवन और विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। माना जा रहा था कि खुद को टीम में ना शामिल किए जाने को लेकर खफा अंबाती रायडू ने तभी संन्यास लेने का फैसला किया था।