Advertisement

1 ट्वीट ने डुबो दिया था अंबाती रायडू का भी करियर, संन्यास के लिए हुए थे मजबूर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को नस्लवादी ट्वीट करने के चलते ईसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है। अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप के दौरान किए गए अपने ट्वीट के लिए क्रिकेट से संन्यास तक

Advertisement
Cricket Image for Not Only Ollie Robinson 1 Tweet Had Drowned Ambati Rayudu Career Too
Cricket Image for Not Only Ollie Robinson 1 Tweet Had Drowned Ambati Rayudu Career Too (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 09, 2021 • 02:22 PM

इंग्लैंड के ऑलराउंडर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को नस्लवादी ट्वीट करने के चलते ईसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है। ईसीबी के इस फैसले का जहां कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे काफी कठोर फैसला बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 8 साल पुरानी गलती के लिए ईसीबी (ECB) ने ओली रॉबिन्सन को एक बहुत बड़ी सजा दी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 09, 2021 • 02:22 PM

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि यह पहला वाक्या नहीं है कि किसी क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर किए गए किसी ट्वीट के लिए इतनी भारी सजा मिली हो। टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप के दौरान किए गए अपने ट्वीट के लिए क्रिकेट से संन्यास तक लेना पड़ गया था।

Trending

हुआ यूं था कि उस वक्त मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम में चुनते हुए उन्हें 3डी खिलाड़ी बताया था। अंबाती रायडू ने तब एक ट्वीट कर सिलेक्टर पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'वर्ल्ड  कप देखने के लिए अभी-अभी 3D चश्मे का एक नया सेट ऑर्डर किया है।'

इस ट्वीट का ही असर था कि शिखर धवन और विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। माना जा रहा था कि खुद को टीम में ना शामिल किए जाने को लेकर खफा अंबाती रायडू ने तभी संन्यास लेने का फैसला किया था।

Advertisement

Advertisement